आज एक ऐसे इंसान के बारे में बात करेगें जो फिल्मी पर्दे पर जैसे थे, वैसे ही अपनी आम ज़िदंगी मे भी थे..फारूख शेख बॉलीवुड के वो नायाब कलाकारों मे से एक थे जिन्होने कई बेहतरीन फिल्मों से हमारा दिल जीता..असल में फारूख शेख अपनी आम ज़िंदगी में शांत रहना पसंद करते थे..कॉलेज में ही उनका दिल उनकी एक दोस्त पर आ गया और उनसे उन्होंने शादी कर ली..जिसके बाद दुबई की एक ट्रिप के दौरान उनका निधन हो गया..आज के इस खास एपिसोड में NEETU KUMAR से सुनिए FAROOQ SHEIKH से जुड़े कुछ अनसुने किस्से सिर्फ़ PODCAST24 AWAAZ SABKI पर