कोरोना के बाद देश में एक बार फिर नए वायरस ने दस्तक दे दी है। इस वायरस का नाम H3N2 वायरस है। देश में तेज़ी से फैलता ये वायरस अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है। आज के हमारे एपिसोड में देश के तीन डॉक्टर्स से जानिए कि कितना ख़तरनाक है H3N2 वायरस ? कैसे करें इससे अपना बचाव ? क्या होते हैं इसके लक्षण ? PODCAST24 AWAAZ SABKI पर।