आज बात डेंगू की करेंगे ये बीमारी भले ही ज़्यादा बड़ी ना हो लेकिन ये बीमारी जान तक ले सकती है एक मेडिकल रिसर्च कहती है कि दुनिया भर में 2.50 अरब लोग डेंगू जोखिम वाले इलाक़ों में रहते हैं WHO रिपोर्ट के मुताबिक़ हर साल 100 मिलियन नए मामले सामने आते हैं जिसमें चीन, अमेरिका बड़े देश शामिल हैं जब भी बारिश का मौसम आता है तो डेंगू फैलने लगता है आजकल आप देखेंगे कि ज़्यादातर अस्पताल के बैंड्स डेंगू की बीमारी से भरे हैं आज आपको जाने माने एक्सपर्ट्स बताएँगे कि डेंगू से बचने के लिए क्या कुछ करना है सुनिए सिर्फ़ podcast24 आवाज़ सबकी पर ।