एक रिपोर्ट कहती है कि 1 मिनट में ही 40 लोग अपनी हंसती-खेलती जिंदगी खत्म कर देते हैं... पिछले दिनों की बात करें तो कोटा से लेकर दिल्ली तक सुसाइड को जो खबरें आईं उसने पूरे समाज को हिलाकर रख दिया...सवाल उठ रहे हैं कि आखिर छात्र सुसाइड जैसा कदम क्यों उठा रहे हैं ? इसे कैसे रोका जाए आखिर इसके लक्षण क्या हैं इसे जानेंगे जानें-मानें डाक्टर्स से सुनिए हमारा ये खास एपिसोड सिर्फ आपके लिए Podcast24 आवाज सबकी पर।