बॉलीवुड की वो हीरोइन जो यमराज से अपने पति को छीनकर लाई और उस हीरोइन ने दूसरी हीरोइन के चंगुल से पति को बचाया..जी हाँ ये कहानी है जया बच्चन की.. जया बच्चन को जल्दी गुस्सा आता है. इसका कई वीडियो देखने को मिल जायेगा.. लेकिन जया बच्चन का सब्र किसी ने नहीं देखा..आपको बता दें कि जया बच्चन 70 के दशक की नामचीन हीरोइन रही हैं..उन दौर में उन्होनें अमिताभ बच्चन के साथ काम किया जब कोई भी दूसरी हीरोइन काम करने के लिए तैयार नही थी..क्योंकि बिग-बी ने बैक टू बैक 17 फ्लॉप फिल्में दी थी..उस समय जया बच्चन सामने आई और बोली कि जंजीर में मै बनूँगी अमिताभ की हीरोइन और वो फिल्म हिट रही..एक समय ऐसा था कि रेखा और अमिताभ के बीच प्यार की चर्चाएं चारों तरफ हो रही थी..और ये बात जब जया को पता चला तो उन्होनें अमिताभ से इसके बारे में कुछ नहीं पूछा..आज के इस खास एपिसोड में Neetu Kumar से जानिए कैसे रेखा के चंगुल से जया बच्चन ने पति को बचाया podcast24 aawaz sabki पर..