Listen

Description

80 के दशक की सुपर स्टार थी वो... सत्यजीत रे कहते थे कि हिन्दी फिल्म जगत की सबसे खूबसूरत हिरोइन हैं। वो हिरोइन जिसके करोड़ों चाहने वाले थे...उसने तीन बच्चों के पिता से शादी की । पहली पत्नी को बिना तलाक दिए प्रोड्यूसर ने शादी भी कर ली थी..लेकिन शादी के बाद  हिरोइन को लगा कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है...और बाद में वो पति से अलग हो गईं...ये कहानी जया प्रदा की है. जी हाँ जया जो 80 के दशक की प्रसिध्द एक्ट्रेस थीं..उन्होंने कई लीड एक्टरर्स के साथ काम किया है.podcast24 पर आज के एपिसोड में NEETU KUMAR से सुनें जया प्रदा की अनसुनी कहानी..

Support the show