बॉलीवुड की तमाम नामचीन और मशहूर एक्ट्रेस एक-एक कर शादी के बंधन में बंध रही हैं तो बचा कौन..? कियारा आडवाणी ने भी सात फेरे ले लिए हैं और वो बन गईं हैं मिसेज सिद्धार्थ मल्होत्रा..कियारा की बॉलीवुड की टॉप-5 एक्ट्रेसेज में गिनती की जाती है..और शेरशाह और कबीर सिंह जैसी फिल्मों ने उनके करियर को एक अच्छा मुकाम दिया..NEETU KUMAR से जानिए बॉलीवुड की कुछ ऐसी अत्रिनेत्रियों के नाम जो बीते दो साल में शादी के बंधन में बंधीं और उनका करियर ग्राफ कैसा चल रहा है..?