हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है..जहां धर्म बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता..फिल्मी पर्दों पर भी देखा होगा कि हिन्दू-मुस्लिम की शादी होती है..वही रियल लाइफ में भी देखा जाए तो बहुत ऐसे लोग हैं जिन्होंने हिन्दू पार्टनर या मुस्लिम पार्टनर से शादी की है..उनके बच्चे भी मिक्स कल्चर में पलते हैं..आज Neetu Kumar से जानिए उन एक्टर्स के बारे में जिनकी मां मुस्लिम हैं और ये किस धर्म को मानते हैं सिर्फ podcast 24 Awaaz Sabki पर ।