“मैंने प्यार किया” बॉलीवुड की सुपरहिट फ़िल्मों में से एक है। इस फ़िल्म की कामयाबी में जितनी मेहनत इसके मेकर्स की रही उतनी ही इसके कलाकारों की। सलमान ख़ान और भाग्यश्री इस फ़िल्म में मुख्य किरदार में नज़र आए। इस फ़िल्म के बाद भाग्यश्री रातों रात सिनेमा के फ़लक पर पहुँच चुकी थीं लेकिन हम में से बहुत ही कम लोग ये बात जानते हैं कि इस फ़िल्म में मुख्य किरदार के लिए भाग्यश्री की जगह किसी और को लिया जाना था। आज के हमारे एपिसोड में NEETU KUMAR से जानिए कि भाग्यश्री को “मैंने प्यार किया” फ़िल्म में मुख्य किरदार के लिए किस तरह चुना गया PODCAST24 AWAAZ SABKI पर।