जब मनोज बाजपेयी पहली बार फ्लाइट में बैठकर विदेश गए तो रास्ते में बेहोश हो गये थे..जी हां ये बड़ा ही दिलचस्प किस्सा है..मनोज बाजपेयी मूल रूप से बिहार के हैं..इनकी एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं..मनोज बाजपेयी ने अपने असल जिन्दगी में बहुत ही संघर्ष किया है..आज के इस खास एपिसोड में NEETU KUMAR से सुनिए मनोज बाजपेयी की जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से सिर्फ Podcast 24 Awaaz Sabki..पर