नीतू कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीक़े से ट्रोल हो रहीं हैं..वजह ये है कि उन्होंने अपने बेटे रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ़्रेंड कैटरीना कैफ पर तंज कसा था..उन्होंने ये लिखा था कि अगर आपको कोई सात साल तक डेट करे तो इसका मतलब ये नहीं की वो आप से शादी ही करे..इसके अलावा ये भी लिखा कि मेरे अंकल जो है 6 सालों तक मेडिसिन की पढ़ाई की थी लेकिन अब वे डी. जे. है..वैसे तो उन्होंने कैटरीना का नाम तो नहीं लिखा लेकिन सब जानते हैं कि कैटरीना और रणबीर का अफ़ेयर सात सालों तक चला था..PODCAST24 पर आज के हमारे एपिसोड में NEETU KUMAR से जानिए की नीतू कपूर अपने पति ऋषि कपूर से जुड़े ऐसे ही मामले को लेकर एक इंटरव्यू में क्या कहा था ?