80 के दशक में बॉलीवुड की दो मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी और जया प्रदा की लोकप्रियता आसमान छू रही थी। हालांकी जया प्रदा के मुकाबले श्रीदेवी का करियर काफी अच्छा चल रहा था। उन दिनों जब अमिताभ को कोई हीरो टक्कर नहीं दे पा रहा था उस समय श्रीदेवी उन्हें टक्कर दे रही थीं। वहीं दूसरी तरफ श्रीदेवी को टक्कर जया प्रदा से मिल रही थी। उस समय ये दोनों एक्ट्रेस तोहफा और औलाद जैसी कई फिल्मों में साथ भी दिखी थीं। PODCAST24 के इस एपिसोड में NEETU KUMAR से जानिए कि वो कौन-सी फिल्म थी जिसको लेकर इन दोनों एक्ट्रेस के बीच विवाद इतना बढ़ गया की दोनों को 3 घंटे तक एक कमरे में बंद रखा गया फिर भी इन्होंने एक दूसरे से बात नहीं की।