नमस्कार...मैं पवन मिश्रा ... किसी मजबूत राष्ट्र के लिए जिस तरह शांति की अहमियत है..ठीक उसी तरह सामरिक ताकत भी उतनी ही जरूरी है चाहे सैन्य सुरक्षा हो या देश की आंतरिक सुरक्षा...पिछले 18 सालों के दौरान भारतीय सेना औऱ पारा मिलेट्री को मैंने बेहद करीब से हर बदलावों को देखा है...और उन बदलावों को सीधा दर्शकों तक पहुंचाया हूं ..जब देश में आत्मनिर्भर भारत का जिक्र चला..तो ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर उन स्वदेशी और घातक हथियारों से आपको रुबरु कराया..जब जरूरत पड़ी तो मैं भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से लेकर भारत-चीन बॉर्डर तक जा पहुंचा...और वहां पूरी मुस्तेदी के साथ खड़े जवानों के हौसले को दिखाया...जब किसी भी देश के साथ वॉर प्रैक्टिस हुई...तब भी मैं वहां मौजूद रहा..जब राफेल ने देश की मिट्टी को चूमा...तब मैं भी इसका गवाह बना और सीधी तस्वीरें आप तक पहुंचाई..लेकिन मेरा सफर अभी तक थमा नहीं है..मैं जिस तरह टीवी के जरिए आप से जुड़ा हूं...मैं अब पोडकास्ट-24 पर भी हर दिन आपसे मिलूंगा..देश की डिफेंस की खबरों के साथ...इसलिए जरूर सुनिया पोडकास्ट-24..आवाज सबकी