बात करेंगे उस एक्ट्रेस की जब देश आजाद हो रहा था तब उनका जन्म हुआ... 15 अगस्त 1947 को इस एक्ट्रेस का जन्म हुआ...वो हिरोइन थीं राखी, जिन्होंने बहुत सारी फिल्मों में उमदा काम किया और ये एक्ट्रेस बॉलीवुड की संजीदा एक्ट्रेस भी कहलाईं इनकी शादी 16 साल की उम्र में ही हो गई थी लेकिन ये शादी 2 साल में ही टूट गई लेकिन फिर कुछ वक्त ये राखी और गुलजार प्यार में पड़ गए उसके बाद क्या हुआ सुनिए ये पूरा किस्सा सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।