एक वक्त था जब सारना बानो शादी-शुदा राजेंद्र कुमार पर फिदा थीं... उस वक्त राजेंद्र कुमार के तीन बच्चे भी थे इन दोनों ने कई फिल्म साथ में की थीं... और तभी दोनों को एक दूसरे से लगाव हो गया...उस वक्त सायरा बानो 20 साल की थीं और राजेंद्र कुमार 3 बच्चों के पिता... एक बार सायरा बानो अपनी मां से जिद कर रही थीं कि इस पार्टी में राजेंद्र कुमार को भी बुलाओ... सुनिए ये पूरा किस्सा सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।