90 के दशक की चुलबुली और बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला.. जिनका जन्म 13 नवम्बर 1967 को अंबाला में हुआ ..जूही चावला के पिता पंजाबी थे और मां गुजराती..इस वजह से ये मिक्स कल्चर में पली बढ़ी..जूही चावला 1984 में मिस इण्डिया सेलेक्ट हुई थी और उसके बाद उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल गये थे..उनकी पहली फिल्म थी सल्तनत जो फ्लॉप रही थी..उनकी लाइफ की सबसे हिट फिल्म डर थी.. जहाँ से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा..कहा जाता है कि सलमान खान जूही चावला को पसंद करते थे और वो जूही चावला से शादी करना चाहते थे..आज के इस खास एपिसोड में NEETU KUMAR से जानिए सलमान खान और जूही चावला की लव स्टोरी से जुड़े अनसुने किस्से सिर्फ PODCAST 24 AWAAZ SABKI पर ।