शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 500 करोड़ की कमाई कर ली है..फिल्म पठान में आप लोगों को सबसे ज्यादा क्या पसंद आया..जी हां जब सलमान खान की फिल्म में एंट्री होती है..और वो पठान को बचाने आते हैं..फिल्म में सलमान के 20 मिनट के रोल को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है..इसको देखते हुए यशराज फिल्मस ने एक प्लान बनाया है कि इन दोनों एक्टर्स को एक फिल्म में कास्ट किया जाए..NEETU KUMAR से जानिए फिल्म को लेकर क्या है प्लानिंग..? दोनों एक्टर्स का फिल्म में क्या रोल होगा..? सिर्फ PODCAST24 आवाज सबकी पर..।