Listen

Description

शाहरुख खान ने फिर एक बार लोगों का दिल जीत लिया है क्योंकि किंग खान ने काम ही कुछ ऐसा किया है कोलकाता की रहने वालीं शाहरुख की  फैन जो कि एक कैंसर पीड़ित हैं इस फैन ने शाहरुख से मिलने की इच्छा जताई और वो एक बार खान से बात करना चाहती थीं सोशल मीडिया के जरिए किंग खान को जब ये बात पता चली तो शाहरुख ने इस फैन को वीडियो कॉल किया और लगभग 40 मिनट बात की शाहरुख ने अपनी इस कैंसर पीड़ित फैन को आर्थिक मदद देने का आश्वासन भी दे दिया है।

Support the show