अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है...लेकिन वहीं बॉलुवीड के कुछ सितारें ऐसे हैं जिन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण दिया गया लेकिन उन्होंने कहा कि वो नहीं आ सकते...सनी देओल को जब कार्ड गया तो उन्होंने कहा कि ये कार्ड आप किसी और को दे दो क्योंकि मैं नहीं आ पाऊंगा तो चलिए सुनते ये पूरा किस्सा सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।