ज़ोया अख्तर की बनाई हुई ARCHIES फिल्म जो लम्बे समय से काफी चर्चा में है | इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्थ्य नंदा, शाहरुख़ खान की सुहाना खान और श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर लांच हुए | यह फिल्म 1964 की है जहाँ आज़ादी के बाद बहुत सारे एंग्लो इंडियंस ब्रिटेन चले गए थे पर जो लोग रुक गए थे वह RIVERDALE नाम के शहर में रहने लग गए | एंग्लो इंडियंस वह लोग हैं जिनके पिता ब्रिटिश और माँ इंडियन और वो जो परिवार है वह एंग्लो इंडियन परिवार है ! यह कहानी आज़ादी के 17 साल बाद की कहानी है जिसको आप सुनिए सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।