द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर देश भर में हंमागा मचा हुआ है..बंगाल में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है वही यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है..मध्यप्रदेश में भी इस फिल्म को पहले ही टैक्स फ्री कर दिया गया है..ऐसे में खबरें ये आ रही है कि जिस जगह बीजेपी सरकार है वहां हर जगह ये फिल्म टैक्स फ्री हो सकती है..दरअसल जो लोग इस फिल्म को लेकर बैन की मांग कर रहे थे..उनको कोर्ट की तरफ से कोई राहत नहीं मिली है..केरल हाई कोर्ट ने इस फिल्म को बैन करने से मना कर दिया..तो आज के इस खास एपिसोड में NEETU KUMAR जानिए की इस फिल्म ने कितनी कमाई की है और क्या है द् केरल स्टोरी फिल्म से जुड़ा नया अपडेट सिर्फ PODCAST 24 AWAAZ SABKI पर ।