इन दिनों एक फिल्म की काफी चर्चा हो रही है जिसका नाम है द केरल स्टोरी..इस फिल्म को लेकर विवाद बढ़ रहा है..वहीं इस फिल्म को लेकर राजनीतिक पार्टियां प्रतिबंध की मांग कर रही है..इस फिल्म में दिखाया गया है कि केरल में 32000 लड़कियों को इस्लाम धर्म कबूलवाकर सीरिया भेजा गया था..इस फिल्म का टेलर रिलीज हो चुका है..आज के इस खास एपिसोड में NEETU KUMAR से जानेंगे इस फिल्म के मेकर इसको लेकर क्या कह रहे हैं सिर्फ PODCAST 24 AWAAZ SABKI..पर ।