एक वक्त था जब अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं रवीना टंडन... एक खबर आ रही है कि WELCOME-3 में रवीना टंडन अक्षय की मामी का रोल करने जा रही हैं...अब इसमें एक बात ये बताने वाली है कि हीरो की उम्र चाहे जो हो जाए वो हीरो के ही रोल में रहता है लेकिन हीरोइन की जैसे ही उम्र बढ़ जाती है तो वो मामी, चाची, बुआ जैसे रोल में आ जाती है सुनिए अक्षय और रवीना की पूरी स्टोरी सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।