तुरई मूंगफली की सूखी सब्जी मेरे पसंदीदा सब्ज़ी में से एक है और अकसर मैं इस स्वादिष्ट सब्ज़ी को फूलके या पराठे के साथ बनाती हूँ।आमतौर पर बच्चे तुरई की सब्जी खाना पसंद नहीं करते हैं, परंतु अगर आप इस style से सब्जी बनाएगी तो बच्चे भी काफी enjoy करेंगे। मेरे फूड ब्लॉग में आप इस रेसिपी को हिन्दी और english में पढ़ भी सकते हैं।
https://everydayvegcooking.com/turai-mungfali-ki-sabzi/
और भी बहुत सारी आसान सी रेसिपी सीखने के लिए आप मेरा पॉडकास्ट सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।