Listen

Description

More about Piyush Goel : Piyush Goel Mirror Image Writer and writer of World First Hand Write Needle Book Madhushala and as well as Writer of 16 Mirror Image books with hand, Mech Engg, Motivator, Cartoonist, Local Cricket Umpire and Three Mathematics Papers published in International Research Journal.

कोरा कागज :

मैं एक कोरा कागज

किसी के आँगन का,

यूँ ही फेंक दिया जाता हूँ

सड़क पर,

सड़ने के लिए

उड़ने के लिए

उठा ले जाएगा

बेच देगा

किसी कबाड़ी को,

अपना पेट भरने के लिए

जो यूँ की डाल देगा

सड़े गले ढेरों में,

बेच देगा किसी और

बड़े कबाड़ी को

अपना पेट भरने के लिए।

जाने कब तक

यूँ ही बिकता रहूँगा

सड़ता रहूँगा

सड़ी पोलिथीन

पन्नियो के साथ,

जो आसानी से

गलती भी नहीं।

आख़िर वो दिन

कब आएगा

जब चिपका दिया जाउँगा

विश्व प्रसिद्ध किताब में,

और युगों युगों तक

पढ़ा जाऊँगा।

Motivational Thoughts :

1.जिंदगी को अगर किसी का सहारा लेकर जिओगे एक दिन हारा हुआ महसूस करोगे.

2.मैं हूँ दिया मेरा काम हैं चमकना हो सकता हैं मेरी रोशनी कम हो पर दिखाई बहुत दूर से दूंगा

3. फल की इच्छा रखने वाले फूल नहीं तोडा करते.