कोरोना की नई लहर ने एक बार फिर मुश्किल बढ़ा दी है... महाराष्ट्र कोरोना वायरस का एपिसेंटर बनता दिख रहा है... मुंबई में सिर्फ 49 दिनों में 91 हजार कोरोना के केस रिपोर्ट किए गए हैं... इन 91 हजार मामलों में 74 हजार ऐसे लोग हैं जिनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है... यानी कोरोना अब एक 'साइलेंट किलर' के रूप में उभरता दिख रहा है जो बिना लक्षणों के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है.