Listen

Description

इस एपिसोड में आप जानेगे

  1. कि सभी सांसारिक कार्यो में रत रह कर भी हम किस प्रकार जीवन मरण के कस्तो से मुक्त हो सकते है क्योकि पाप तो हमे करने ही पड़ते है माया तो हमे सताती ही है
  2. किस प्रकार माये हमे पुनर्जन्म लेने को मजबूर करती है तथा फिर से बीमारी, आभाव ,सुख दुःख , वियोग आदि सुख दुःख की अनुभूति में डाल देती है !
  3. मुक्ति के लिए कौन सा मार्ग सबसे आसान है सगुन या निर्गुण !
  4. देवता आदि सभी मनुष्य की मुक्ति में बाधक क्यों है !