Listen

Description

रिद्धि दे-सिद्धि दे,

वंश में वृद्धि दे,

ह्रदय में ज्ञान दे,

चित्त में ध्यान दे,

अभय वरदान दे,

दुःख को दूर कर,

सुख भरपूर कर,

आशा को संपूर्ण कर

सज्जन जो हित दे,

कुटुंब में प्रीत दे,

जग में जीत दे,

माया दे,साया दे,

और निरोगी काया दे

मान दे-सम्मान दे,

सुख, समृद्धि और ज्ञान दे

शान्ति दे, शक्ति दे,

भक्ति भरपूर दें।"



जय जगन्नाथ

जय माता दी