Listen

Description

जैसे जैसे हम जीवन में आगे बढ़ते है हमारी दिशाएँ हमारे रास्ते अलग होता जाता हैं।  उन सभी रास्तों पर चल के थककर हरकर हमें एकही बात समझ में आती है एक ही बात सत्य है और वे है प्रेम, प्रेम से ही ये संसार है और इस जीवन को जीत सकते हैं। परमेश्वर को पा सकते हैं

जब तक आपके अंदर सच्चा और अच्छा प्रेम है।।