मै तो घुलने लगा खुशबु-ए-यार में
यार मेरा हुआ मेरे ऐतबार में
सांसे थम सी गईं
बर्फ सी जम गईं
हम तुझसे नजाकत करने लगे
जब जाना तुझे तू है मेरा खुदा
हम तेरी इबादत करने लगे
......उस रात की तन्हाई में
चाहत की गहराई में
जब चढ़ने लगीं मस्तियाँ प्यार की
हम दोनों शरारत करने लगे
जब जाना तुझे तू है मेरा खुदा
हम तेरी इबादत करने लगे