Listen

Description

जवानी जब से बहकी थी उसी का नाम लेती थी

मोहब्बत प्यास है उसकी यही पैगाम देती थी 

मैं मजनूं था मैं रांझा था वो लैला हीर जैसी थी 
मेरी चाहत के  ज़ज्बो को मेरा ईमान कहती थी 
मगर अब....
जो समझती थी इशारों को इशारों ही इशारों में 
भुलाके  उन नज़ारो को मेरा अब दिल दुखाती है 
ना कहती है ना सुनती है बड़ी खामोश रहती है 
मेरे इश्क़-ए- बहारा में वो तीर-ए-ग़म चलाती है 
ज़माना मुझसे कहता है दीवाने क्यूँ तू रोता है 
उसे कैसे मैं समझाऊं यही तो प्यार होता है.....