गैंगस्टर अनिल दुजाना, उत्तर प्रदेश के टॉप 65 माफियाओं की लिस्ट में शामिल था जिसे यूपी सरकार ने हाल ही में जारी किया था... ग्रेटर नोएडा के बादलपुर का दुजाना गांव कभी कुख्यात सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था... अनिल दुजाना उर्फ सुंदर डाकू पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका था... अपराध उसके सिर पर ऐसे सवार था कि उसने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तक को जान से मारने की धमकी दे दी थी... अनिल दुजाना पर बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार और नोएडा पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा हुआ था... देश की सबसे बड़ी जेल से वो 10 दिन पहले ही जमानत पर बाहर निकला था और फिर मेरठ में यूपी एसटीएफ ने उसे ढेर कर दिया...
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices