Listen

Description

कंझावला कांड से जुड़े दो नए वीडियो सामने आए हैं जिसने इस केस में नया ट्विस्ट ला दिया है... इस वारदात को हुए 6 दिन बीत चुके हैं... पुलिस 6 थ्योरियां बता चुकी है, इस केस में 6 गिरफ्तारियों हो गई हैं लेकिन 6 बड़े सवाल अभी भी ऐसे हैं जिनका जवाब मिलना बाकी है... जो सीसीटीवी सामने आया है उसमें अंजलि, निधि और एक लड़का स्कूटी पर दिख रहे हैं लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर वो लड़का कौन है ?... 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात को ही भयावह कंझावला कांड हुआ था जिसमें अंजलि को कार से घसीटकर मार डाला गया था.... वायरल वीडियो 31 दिसंबर की शाम का है.... स्कूटी पर अंजलि बीच में बैठी हुई है और निधि सबसे पीछे है... नए सीसीटीवी ने इस केस को सुलझाने के बजाए और ज्यादा उलझा दिया है...
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices