Listen

Description

अफसोस कि हमारे देश को देखने आए विदेशी मेहमानों के साथ ऐसा कृत्य हुआ है...जी हां झारखंड के दुमका में शुक्रवार की रात सामूहिक बलात्कार की एक शर्मनाक घटना हुई। इसकी शिकार स्पेन की ट्रैवल ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस दर्दनाक घटना का खौफनाक अनुभव साझा किया है। अपने चेहरे पर चोट के निशान दिखाते हुए उसने स्पेनिश में एक वीडियो में संदेश दिया है। इस वीडियो में वह बताती हैं कि, सात लोगों ने मेरे साथ बलात्कार किया है....महिला और उसका साथी बिहार और फिर नेपाल जाने की योजना के साथ दो मोटरसाइकिलों पर बांग्लादेश से दुमका तक की यात्रा कर रहे थे..इससे पहले वो पाकिस्तान होते हुए हिन्दुस्तान में दाखिल हुए थे..झारखंड बिहार होते हुए उनका बंगाल और फिर बांग्लादेश नेपाल का प्लान था..ये दो भारतीय उपमहाद्वीप के इस देशों को बाई रोड चलते हुए करीब से देखना जानना चाहते थे...लेकिन अब ये दोनो स्पेनिश टुरिस्ट जो पुलिस के मुताबिक पति पत्नी बताए जा रहे हैं...दुमका में उनके हाथ हुई वारदात से सहमे हुए हैं..और सदमें में हैं...

Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices