भारत के मोस्ट वांटेड और दहशतगर्द करार दिए गए गोल्डी बराड़ ने रूस में गैंगस्टर भुप्पी राणा के गैंग के एक मेंबर की बेरहमी से हत्या करवाई है... गोल्डी बराड़ ने एक पोस्ट कर मर्डर की जानकारी दी...अब ये कथित सोशल मीडिया पोस्ट गोल्डी बराड़ की है या नहीं ये जांच का विषय है...अपनी पोस्ट में आतंकवादी गोल्डी बराड़ ने दावा किया है कि कुख्यात गैंगस्टर भुप्पी राणा जो उसका धुर विरोधी भी है उसने अपने गैंग के मेंबर को मुखबिर बनाकर हमारी गैंग में एंट्री करवाई थी...गोल्डी का दावा है कि अजय राणा नाम का शख्स उसके करीबियों के साथ घुल मिल गया और गोल्डी बराड़ समेत उसके गैंग के मेंबर्स की लोकेशन और एक्टिविटी को ट्रैक करने लगा...गोल्डी के मुताबिक अजय राणा को रूस में उसके गैंग के लोगों ने बेरहमी से मार डाला है. इतना ही नहीं गैंग ने सोशल मीडिया पर हत्याकांड के बाद अजय राणा की फोटो भी जारी की है..
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices