मध्य प्रदेश के हरदा शहर के पास मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव..जहां मंगलवार का दिन आम दिनों की तरह था..सब कुछ मामूल के मुताबिक चल रहा था..कि दिन के 11 बजे अचानक ऐसा लगा जैसे ज्वालामुखी फट गया हो...चारों तरफ आग का गुबार और धमाके ही धमाके...ये धमाके ऐसे थे जिनका असर तीन किलोमीटर दूर तक हो रहा था...हाहाकार मच गया...इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते सिर्फ कुछ मिनिटों में सब कुछ तबाह ओ बर्बाद हो गया...दरअसल ये भयंकर धमाके हरदा के बैरागढ़ इलाके में चल रही एक अवैध पटाखा फ्रैक्ट्री में हुए.. ये धमाका इतना भीषण था कि इस फैक्ट्री में काम करने वालों के चिथड़े उड़ गए ...
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices