Listen

Description

गैंगवार, नरसंहार और वर्चस्व की लड़ाई... बिहार का कटिहार एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा... इस गैंगवार में एक गैंगस्टर मारा गया लेकिन दूसरा फरार है जिसे खुलेआम मारने की धमकी दी जा रही है... बिहार के कटिहार जिले में 10 दिन पहले कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद ट्विटर पर #कटिहार_नरसंहार ट्रेंड करने लगा... इस मामले पर ठाकुर और यादव गुट आमने सामने आ गया लेकिन आग में घी डालने का काम किया इस मुद्दे पर राजनीति करने वालों ने... बिहार में कटिहार जिले का बकिया दियारा इलाका बहुत अहम माना जाता है.... इसकी वजह है कि जिले से गंगा नदी होकर गुजरती है... जिसके दोनों तरफ ये इलाका दूर तक फैला हुआ है.... इस इलाके में हमेशा से फसलों और जमीन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई होती रहती है... 2 दिसंबर 2022... ये वो तारीख थी जब बिहार के कटिहार में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसे गैंगवार बताया जा रहा है... इस घटना में कुछ लोगों के मारे जाने की खबर भी है... मृतकों की संख्या को लेकर अलग-अलग दावे भी किए जा रहे हैं.. आखिर क्या थी ये वारदात? और इसे क्यों बताया जा रहा है नरसंहार? ये हम आपको इस एपिसोड में बताएंगे...
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices