गैंगस्टर को बुखार या कोई चाल... बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हालत टाइट है... पंजाब की भठिंडा जेल में गैंगस्टर सजा काट रहा है जहां से वो इंटरव्यू देकर तहलका मचा चुका है... उसे लेकर दिल्ली और पंजाब पुलिस में अनबन हो चुकी है... जेल के अंदर से क्राइम सिंडिकेट चलाने वाले गैंगस्टर को कालापानी की सजा होने वाली थी लेकिन उसकी सेहत बिगड़ गई... क्राइम कथा में आज बात होगी क्या कालापानी की सजा से बचने के लिए लॉरेंस बिश्नोई का बीमार एक साजिश है या सच में उसे बुखार ने जकड़ लिया है...
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices