Listen

Description

क्राइम कथा में आज बात होगी लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई और उसके करीबी विक्रम बराड़ की... 24 घंटे में दिल्ली पुलिस और स्पेशल टीम ने लॉरेंस बिश्नोई के दोनों हाथ काट दिए... जिसके भरोसे वो जेल के अंदर से अपना जुर्म का साम्राज्य चलाता था वो खुद सलाखों के पीछे पहुंच गए है... सचिन बिश्नोई और विक्रम बराड़ की गिरफ्तारी के बाद सिद्धू मूसेवाला को मरवाने वाले और सलमान खान को धमकाने वाले लॉरेंस बिश्नोई की कमर टूट गई है... ये दोनों कुख्यात गैंगस्टर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे... लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई की गिरफ्तारी अजरबैजान से हुई है जबकि विक्रम बराड़ की गिरफ्तारी UAE से हुई है... सात समंदर पार स्पेशल टीम ने ऐसा जाल बिछाया की लॉरेंस के दोनों गुर्गे उस जाल में फंस गए..
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices