Listen

Description

वो जेल मे बंद है...वो सात पहरों में है...लेकिन फिर भी वो इतना शातिर है कि जेल मे बैठे बैठे ही अपनी गैंग ऑपरेट करता है...वो न सिर्फ जेल से गैंग चला रहा है बल्कि दहशतगर्दों को पैसा भी भेज रहा है...उसने जुर्म की दुनिया की बादशाहत हासिल करने के लिये..कत्ल,लूट,माफियागिरी और अग़वाकारी से लेकर सारे जतन किये हैं लेकिन अब उसने देश के दुश्मनों से भी सांठगांठ शुरु कर दी है..वो भी जेल में बंद रहकर..कौन है वो और कैसे जेल की सलाखों के पीछे से चल रहा है उसका ये गोरखधंधा आईये देखते हैं...
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices