Listen

Description

Mumbai Meera Road Murder Case | कुकर में लाश के टुकड़े, अधजली हड्डियां, बाल्टी में बॉडी पार्ट्स और टब में खून... ये नजारा था कमरा 704 का.... जहां मनोज नाम के कसाई ने 32 साल की सरस्वती के टुकड़े टुकड़े कर दिए... महाराष्ट्र के ठाणे में हुई इस खौफनाक वारदात ने श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड ( shraddha murder case) की यादों को फिर से ताजा कर दिया है... मीरा रोड मर्डर केस के बारे में जिसने भी सुना उसके पैरों तले जमीन खिसक गई... 16 जून तक आरोपी मनोज साने पुलिस कस्टडी में है लेकिन इस दौरान पूछताछ में वो एक से बढ़कर एक चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है.... 14 दिन की पुलिस रिमांड पर कातिल मनोज ने ये खुलासा किया कि उसने कभी सरस्वती को टच नहीं किया, वो उसकी लिव इन पार्टनर नहीं थी... वो दावा करता है कि सरस्वती उसकी बेटी की तरह थी... इस बीच, सरस्वती वैद्य हत्याकांड में पुलिस ने सबसे बड़ा खुलासा कर दिया है... पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हत्या के आरोपी मनोज साने और पीड़िता सरस्वती वैद्य पति-पत्नी थे... दोनों अपने बीच उम्र के अंतर को लेकर शरमाते थे और इसके चलते बाहर किसी को भी नहीं बता रखा था....
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices