झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर ये हदफ हासिल किया है... एएनआई के हवाले से जो खबरे आ रही हैं उनके मुताबिक पुलिस ने गोवा से सौरभ और आशीष नाम के दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है...झज्जर पुलिस का कहना है कि दीगर दो शूटर्स की तलाश जारी है...आपको बता दें कि नफे सिंह राठी हत्याकांड के आरोपियों की पहचान आशीष, नकुल सांगवान और अतुल के तौर पर की गई थी। बाद में पुलिस ने चौथे आरोपी की भी पहचान सौरभ के तौर पर कर ली थी..यानि आशीष और सौरभ गोवा से पकड़े गए हैं...
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices