चरणजीत उर्फ चीनू ने रोहित गोदारा के साथ मिलकर गोगामेड़ी की हत्या करने की साजिश रचनी शुरू कर दी थी.. पिछले साल रोहित गोदारा का राजस्थान के सीकर के रहने वाले गैंगस्टर राजू ठेहट से वर्चस्व को लेकर झगड़ा होने पर उसने अपने गिरोह के पांच छह बदमाशों के साथ मिलकर राजू ठेहट को उसके घर के पास ही गोलियों से भून डाला था..इतना खतरनाक हो गया था रोहित लेकिन पीएसओ साथ रखने के कारण रोहित गोदारा गोगामेड़ी को मारने की साजिश में कामयाब नहीं हो पा रहा था...अब आप सोच रहे होंगे कि आनंदपाल की बेटी चरणजीत चीनू की गोगामेड़ी से खुन्नस तो समझ आती है..लेकिन रोहित गोदारा से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का क्या लेना देना था....जी हां था लेना देना..और.इसके पीछे भी एक लड़की ही है...
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices