लाखों फॉलोअर्स, मिलियंस में व्यूज और तगड़ी स्टारडम हासिल करने वाली एक हसीना इन दिनों मुश्किल में है... एक शातिर अदाकार जिसने अपने जाल में पहले बिजनेसमैन को फंसाया और फिर खुद फंस गई... सावधान हिंदुस्तान में आज बात होगी चालबाज यू-ट्यूबर नामरा कादिर की जो अपने वीडियो नहीं बल्कि जुर्म के लिए सोशल मीडिया पर छाई हुई है... फेसबुक, इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर वीडियो सर्फिंग करते वक्त ये अक्सर नजर आने वाला चेहरा है जिसने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है... नामरा कादिर यू-ट्यूबर हैं, उनकी अदाकारी के लोग दीवाने हैं... यूट्यूब पर नामरा कादिर के 6 लाख से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं... आरोप है कि कैमरे पर अपनी अदाकारी से लोगों को दिवाना बनाने वाली कमरा ने ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल खेला और एक बिजनेसमैन से 80 लाख रुपये वूसल लिए....
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices