Listen

Description

आयकर विभाग की टीम समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के ठिकानों पर पहुंच गई. अधिकारी ने तो नहीं बताया कि वो क्यों आए. लेकिन शुरूआती जानकारी ये मिल रही है कि ये छापेमारी आजम खान के अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है. आजम खान का अल जौहर ट्रस्ट भी IT के रडार पर है. ये छापेमारी रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ और MP समेत 21 जगहों पर की गई.