Listen

Description

यूपी के देवरिया जिले के एक थानाध्यक्ष का पीड़ित को धमकाने का ऑडियो वायरल हो रहा है... हालांकि इस आडियों की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। 45 सेंकेड के आडियों में एसओ युवक से कह रहे हैं कि तुमसे क्या कहें थे, आये क्यों नहीं। जब बुलाये थे तो जिलाध्यक्ष के पास क्यों चल गये। जान लो रगड़कर जिंदगी खराब कर देंगे।