Listen

Description

पिछले चुनाव में राहुल गांधी को हराने वाली केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी 2024 में यहां से फिर लड़ने के लिए उन्‍हें ललकारती रही हैं। राहुल गांधी फिलहाल केरल की वायनाड सीट से सांसद हैं लेकिन अमेठी में पार्टी के स्‍थानीय नेता और कार्यकर्ता यह मानकर चल रहे हैं कि 2024 में वह यहां से फिर उम्‍मीदवार होंगे। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि यूपी कांग्रेस की इस बैठक में राहुल की उम्‍मीदवारी को लेकर तस्‍वीर साफ हो जाएगी...लोकसभा चुनाव की तैयारियों के अलावा बैठक में प्रियंका गांधी की यूपी जोड़ो यात्रा पर भी चर्चा होगी.. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस सहारनपुर से सीतापुर तक यूपी जोड़ो पदयात्रा शुरू करने वाली है। पदयात्रा 20 दिसम्‍बर से शुरू होगी...इसके अलावा अलग अलग राज्यों के नेताओं से मिलने का क्रम भी मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने शुरु कर दिया है...शनिवार को गुजरात कांग्रेस के नेताओं से मिलकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जरूरी चर्चा की गई थी....कांग्रेस इस बार 2024 के आम चुनाव में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती है..इसलिए एक-एक कदम फूंक फूंक कर रखा जा रहा है और यूपी जीतना पार्टी के लिए बड़ा चैलेंज है...