Listen

Description

17 दिन तक जिंदगी की भीषण जंग लड़कर वापस लौटे मंजीत सिंह का भैरमपुर गांव में जोरदार स्वागत हुआ.. शुक्रवार शाम गांव पहुंचे मंजीत की अगवानी के लिए एसडीएम निघासन अश्विनी कुमार और सीओ निघासन राजेश कुमार के अलावा पूरे इलाके के लोग मंजीत का स्वागत करने पहुंचे थे...मां को देखते ही मंजीत उनसे लिपट गया और काफी देर तक रोता रहा... ये नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखे भर आई...उसके बाद वो अपनी बहनों चुन्नी और रक्षा से मिला। दोनों बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाया..मां ने भी बेटे का तिलक किया..ये मंजीत सिंह का एक तरह से दूसरा जन्म ही है..उसके सुरंग में फंसने के बाद घर वालों ने भी एक-एक पल मुसीबत से गुजारा है