Listen

Description

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिन्हें छोड़ने का बिलकुल मन नहीं होता पर इन्हें निभाया भी नहीं जा सकता। एक औरत और मर्द के बीच क्या कोई ऐसा भी रिश्ता हो सकता है जिसे किसी परिभाषा में नहीं बांधा जा सकता ? 8 AM Metro कोई टिपिकल लव स्टोरी नहीं है। यहां दो अजनबी मिलते हैं, बौद्धिक और भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं मगर दोनों ही पहले ही किसी रिश्ते में कमिटेड भी है और उन रिश्तों से संतुष्ट भी।

8 AM Metro बहुत ही सेंसेबल फिल्म है जहां दो प्रमुख किरदारों के आपसी संवाद दिलचस्प होने के साथ बहुत सोच समझ कर लिखे गए हैं। फिल्म का अंत दिल तोड़ देता है। फिल्म किताबों की बात करती है, कविताओं कहानियों की बात करती है फिल्म के कम से कम तीन किरदार लेखक हैं, एक बुक सेलर और एक जबरदस्त पाठक भी। तो साहित्य में रुचि रखने वालों को ये खासी पसंद आयेगी। फिल्म का पार्श्व संगीत गहरा है और गीत बेहद मधुर।

गुलशन देवैया कमाल के एक्टर हैं, और सैयामी खेर कितनी खूबसूरत दिखी है जो अपनी आंखों से कितना कुछ कह देती है। बाकी भी सभी कलाकारों का काम बेहद सराहनीय है विशेषकर मृदुला के रोल में कल्पिका गणेश का। 8 AM Metro एक बेहरतीन फिल्म है जो सिनेमा घरों में कब आई कब गई किसी को पता नहीं चला। कितने अफसोस की बात है, बहरहाल अब आप इसे zee 5 पर देख सकते हैं।

#8AmMetro #ZEE5 #rajrachakunda #GulshanDevaiah #SaiyamiKher #nimishanair #KalpikaGanesh #umeshkamat #sandeepbhardwaj #sajeevsarathie
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices