Listen

Description

पंकज उधास की एक दुर्लभ ग़ज़ल - एक श्रद्धांजलि

 

पंकज उधास का जाना उदास, बहुत उदास कर गया, गजलों का एक सुनहरा दौर था जब जगजीत चित्रा, पंकज साहब, चंदन दास जैसे दिग्गज फनकारों की धूम थी, सरहद पार से भी आती थी गुलाम अली, मेहदी हसन और नुसरत साहब की आवाजें। पंकज उधास की लगभग सभी एल्बमस थी मेरे कलेक्शन में जिसमें से "नबील" को तो सुन सुन कर घिस दिया था मैंने, दुबारा खरीदनी पड़ी। 

 

कुछ सालों पहले जनाब Ajay Sahaab से मुलाकात हुई थी जिन्होंने पंकज साहब के साथ खूब काम किया है। उनकी एल्बम मदहोश से सुनिए एक दुर्लभ ग़ज़ल और इसके बनने की कहानी खुद अजय साहाब की जुबानी।

 

#PankajUdhas #sajeevsararhie #ajaysahaab #ghazal #Madhosh #intoxication #urdu #tribute #RIPPankajUdhas

https://www.facebook.com/share/v/Jq6hsvxYmRz2r8E8/?mibextid=oFDknk
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices